पलिया चीनी मिल गेट के बाहर बारिश के बावजूद किसानों ने क्रमिक अनशन जारी रखा
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।बकाया भुगतान सहित नए सत्र का भुगतान 14 दिन में हो साथ ही गन्ने का भुगतान 450 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग को लेकर चल रहा किसानों का क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा।
शीतलहर के साथ हो रही बारिश के बावजूद किसान क्रमिक अनशन पर डटे रहे।
बता दें कि क्रमिक अनशन पर बैठे किसानों ने मंगलवार की शाम मिल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मिल के प्रमुख गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी की थी। करीब दो घंटे बाद एसडीएम सीओ के समझाने के बाद किसान माने थे और मिलकर गेट पर लगाया गया ताला खोला था।
वहीं बुधवार को शीतलहर के साथ हो रही बारिश के बीच किसान क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। किसान नेता जगपाल सिंह जग्गा ने कहा कि जब तक चीनी मिल बकाया भुगतान नहीं कर देती किसानों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ