पलिया चीनी मिल गेट के बाहर किसानों का क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रहा।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।बकाया भुगतान जल्द दिलाए जाने की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन को लगातार किसानों का समर्थन मिल रहा है।
समर्थन में पहुंच रहे किसानों का कहना है कि जब तक मिल प्रबंधन उनका भुगतान नहीं करेगा तब तक अनशन जारी रहेगा। बता दें कि महापंचायत में पांच करोड़ रुपए प्रतिदिन किसानों के खातों में डाले जाने की सहमति के बाद 15 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को किसानों ने स्थगित कर दिया था।
दो दिन तक धरना प्रदर्शन के स्थगित रहने के बाद बुधवार से किसान क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे। शनिवार को चीनी मिल गेट के बाहर किसानों के द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन को क्षेत्र के किसानों ने अपना समर्थन दिया।
किसानों ने शासन व प्रशासन से उनकी फसल के भुगतान की समस्या का निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। किसान नेता जगपाल सिंह जग्गा ने बताया कि बकाया भुगतान न मिलने तक क्रमिक अनशन लगातार जारी रहेगा।
अगर मिल प्रबंधन समय पर उनका भुगतान नहीं करता है तो उसके लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ