Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया:विद्यालय के बच्चों ने मनाया अनोखा दिवस



 मैराज शेख

छपिया: गोण्डा।मां दुर्गा इंटर कॉलेज तेजपुर भोपतपुर गोंडा में बच्चों द्वारा एक अनोखा दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने तुलसी पूजन एवं मातृ पितृ पूजन बड़ी श्रद्धा से किया। 



विधि से तुलसी पूजन कर, बच्चों ने माता-पिता को आसन पर बिठाकर फूल-मालाएँ पहनायीं, तिलक किया और हाथों में पूजा की थाली लेकर पूजा-अर्चना की । फिर माता-पिता ने बच्चों को हृदय से लगा लिया और शुभ आशीष दी । 



भारतीय परम्परा की इस झलक को देखकर माता-पिता सहित उपस्थित अन्य लोगों की भी आँखें गीली हो गयीं ।कार्यक्रम के दौरान योग-ध्यान, प्राणायाम , दिनचर्या के नियम एवं कुछ स्वास्थ्य वर्धक कुंजियों के साथ-साथ परीक्षा में कैसे सफल हों सम्बन्धी अन्य युक्तियां भी बताई गयीं।


उल्लेखनीय है कि श्री योग वेदांत सेवा समिति के आवाहन पर 14 फरवरी को ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाने की शुरुआत 16 वर्ष पहले एवम तुलसी पूजन दिवस की शरुवात 9 वर्ष पहले हुई थी । लोगों को यह कार्यक्रम इतना पसंद आया कि आज भारत ही नहीं, विदेशों में भी मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाने लगा है । 


इस कार्यक्रम का हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई, पारसी - सभी धर्मों के लोगों ने हृदयपूर्वक स्वागत किया है । समाज के सभी तबकों द्वारा इस दैवी कार्य के स्वागत का एक कारण यह भी है कि धर्म-जाति की परिधि से ऊपर उठकर इसमें सबके मंगल की भावना निहित है ।


कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकगण व पूरे जनसमूह ने उक्त आयोजन को खूब सराहा और भविष्य में ऐसे और भी आयोजन होते रहें, ऐसी इच्छा जाहिर की । इस मौके शिव प्रसाद वर्मा,  मोहम्मद तुफैल अहमद,आदि मौजूद ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे