सुनील उपाध्याय
बस्ती। गुरुवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती शहर के विभिन्न विद्यालयों तथा कोचिंग सेंटरों पर संपर्क करके छात्र छात्राओं को सांसद खेल महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही संस्थाओं के संचालकों के साथ बैठक किया।
कटेश्वर पार्क स्थित एक कोचिंग सेंटर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनको नमन करते हुए छात्रों के संबोधन में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि खिलाड़ियों के अलावा अन्य छात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता में दर्शक के रूप में सम्मिलित होकर देखना चाहिए कि किस जनपद के खिलाड़ी खेल के मैदान में अपना दम दिखा रहे हैं।
इससे उनके भीतर भी खेल के प्रति झुकाव बढ़ेगा। सांसद ने कहा कि जरूरी नहीं है कि जो खेल रहा है, वही सबसे खिलाड़ी है। बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो बहुत अच्छा खेलते हैं लेकिन उनका ध्यान पढ़ाई में होने के कारण खेल के क्षेत्र में अपनी रुचि नहीं दिखा पा रहे हैं।
सांसद खेल महाकुंभ ऐसे सभी युवाओं को मंच प्रदान कर रहा है। निश्चित ही इससे बस्ती जनपद के युवाओं को नई दिशा मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ