बीपी त्रिपाठी
गोंडा। इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के सरदार पुरवा गांव में एक अजगर दिखाई दिया।काम करने जा रहे ग्रामीणों ने जब उसे देखा,तो सभी में दहशत फैल गई।उन्होंने मामले की जानकारी वन विभाग को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंच कर अजगर को पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।मंगलवार दोपहर गांव के कुछ लोग गन्ने की कटाई के लिए जा रहे थे।जैसे ही खेत के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक बड़ा अजगर दिखाई दिया।
जिसे देख कर ग्रामीण डर गए।अजगर निकलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।देखते ही देखते खेत में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।ग्रामीणों की मानें, तो अजगर की लंबाई आठ फीट के करीब है।यही नहीं वह काफी चौड़ा भी था।
ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन कर्मियों को दी।मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में वन दरोगा कुआनां रेंज ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन रक्षक स्वामीनाथ,वाचर रामू को मौके पर भेजा गया है।अजगर को गांव से दूर जंगलों में छोड़ा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ