Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देश की आजादी के लिए नेता जी के त्याग व समर्पण को सदा याद रखेगा देश:रोशनलाल ऊमरवैश्य



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला पूर्वी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई ।


सर्वप्रथम भारतीय स्टेट बैंक चिलबिला के पूर्व शाखा प्रबंधक गुरु प्रसाद निगम ने मां शारदे के चित्र पर श्रद्धा पुष्प व दीप जलाकर तथा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया भैया बहिनों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया ।


अतिथि ने भैया बहिनों को नेताजी का प्रमुख उद्घोष जय हिंद का उदघोष कर संबोधित करते हुए नेताजी के कार्यों से प्रेरणा लेने व उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।


अतिथि के उद्बोधन के बाद एक सुभाष जी की झांकी व रानी लक्ष्मी बाई की झांकी के साथ एक शोभा यात्रा का आयोजन हुआ अतिथि व विद्यालय के अध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य  ने सुभाष जी और रानी लक्ष्मी बाई के रूप में सुसज्जित भैया बहिनों को माल्यार्पण करते हुए कहा की कृतज्ञराष्ट्र देश की आजादी के लिए आपके त्याग और समर्पण को देश सदा याद रखेगा।


तिरंगा लेकर विद्यालय के सभी भैया बहिन जब गलियों से लेकर सड़क पर आंए तो देश भक्ति नारो से लोगों को रोमांच हो रहा था।भैया बहन उत्साह और उमंग से सराबोर थे।


यात्रा विद्यालय से निकलकर हनुमान मंदिर से होते हुए भारतीय स्टेट बैंक चिलबिला से वापस आकर तिराहे पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर शिशु भारती अध्यक्ष अथर्वदेव सिंह मंत्री रौनक पटेल के साथ विद्यालय के अध्यक्ष रोशन लाल उमर वैश्य, प्रतिष्ठित व्यवसाई सुरेश अग्रवाल, प्रबंधक संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष छेदीलाल, घनश्याम द्वारा श्यामाप्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया भैया बहनों द्वारा सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारो से चिलबिला नगर गुंजायमान हो उठा। 


माल्यार्पण के उपरांत यात्रा महुली गई और वापस आकर मिष्ठान वितरण के साथ संपन्न हुई। विद्यालय पहुंचकर बंदेमातारम के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे