कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
प्रातः 10 बजे तक ब्लॉक,थाना,चौकी,शुगर मिल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,इण्टर कालेज एवं परिषदीय स्कूलों सहित तहसील एवं बीईओ कार्यालयों में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद प्रभातफेरियां निकाली गई व भारतीय संविधान की शपथ ली गई।
इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने राष्ट्रगीतों व वीणावादिनी के भक्ति गीतों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
देश के 74वें गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के त्योहार पर धौरहरा क्षेत्र समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,कालेज,स्कूल,थाना चौकी,चीनी मिल,किसान समितियों के साथ साथ ब्लॉक व तहसील मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ साथ संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान क्षेत्र में प्रातः 8 बजे विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभात फेरियाँ निकाली गयी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी ने शहीदों की कुर्बानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान और त्याग से आजादी मिली है, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखना होगा। उन्होनें नई पीढ़ी को जागरूक करने का आह्वान किया तथा कहा कि लोगों को सकारात्मक सोच दे ताकि वे राष्ट्र के प्रति समर्पित हो।
धूमधाम से मनाया गया बंसत पंचमी का त्यौहार
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को बसंत पंचमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूलों में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इस दौरान बच्चों ने पीले रंग की वेशभूषा धारण कर मां सरस्वती के चरणों मे पीले रंग के पुष्प अर्पित कर अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
जिसमें मुख्य रूप से कस्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज,श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ,हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया समेत अन्य स्कूल व कालेजों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में बसंत पंचमी का कार्यक्रम हवन पूजन एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर चंद्रप्रभा इण्टर कालेज में 51 छोटे-छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार (पाटी पूजन) संपन्न हुआ। जिसमें अपने अपने नौनिहालों के साथ उनके माता-पिता एवम विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार मिश्र,अशोक कुमार तिवारी, अतुल त्रिपाठी,आनंद मोहन शुक्ला,कुंज बिहारी,प्रमोद कुमार माधव राम,अर्चना अवस्थी,अर्चना गुप्ता,अंकिता,प्रतिमा,अंजली मिश्रा,मनीष चौरसिया सहित समस्त अध्यापक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।
वही प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नौनिहालों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही अन्य कालेजो एवं स्कूलों में बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना से शुरू करने के बाद रंगारंग कार्यक्रम कर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ साथ हरद्वारी लाल इण्टर कालेज के प्रबंधक चुन्नीलाल ने बच्चों को बताया कि बसंत ऋतु जन जीवन में नव-चेतना प्रवाहित करने वाली ऋतु है। इस ऋतु में प्रकृति अपना श्रंगार पूर्ण मनोयोग से करती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ