वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़! बच्चों के अधिकारों पर कल लखनऊ में हुए एक कंसल्टेशन में प्रतापगढ़ से नसीम अंसारी, गोरखपुर के वैभव शर्मा व लखनऊ के संदीप खरे को सम्मानित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि सार्क देशों के एक समझौते के तहत भारत में बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए नेशनल एक्शन एंड क्वारडीनेशन ग्रुप-यनएसीजी का गठन किया गया है, जो बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए दक्षिण एशिया पहल का एक राष्ट्रीय नागरिक समाज मंच है.
श्री अंसारी के अनुसार यह मंच दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संघ-सार्क का एक शीर्ष निकाय है जिसका उद्देश्य एक समान दृष्टि के साथ पूरे दक्षिण एशिया में सभी बच्चे हिंसा, दुर्व्यवहार, शोषण, उपेक्षा और भेदभाव के सभी रूपों से मुक्त पर्यावरण के अपने अधिकार का आनंद ले सकें।
इसके साथ यह ग्रुप बालश्रम, बाल यौन-शोषण, बाल विवाह, ट्रेफिकिंग और स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट के मुद्दों पर भी चाइल्ड फ्रेन्डली वातावरण बनाने का प्रयास करेगा.
इस अवसर पर श्रम विभाग के रिजवान ने जोर देकर कहा कि विभाग जल्द ही अपनी राज्य कार्य योजना को लागू करेगा।जिसमें एनएसीजी सदस्यों से भी सुझाव लेंगें।रिजवान ने यूपी में मजदूरों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय सहित राज्य की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में वी०यस० निरंजन, नोडल मिशन वात्सल्य ने मिशन वात्सल्य की एक विस्तृत योजना और उद्देश्य साझा किया। उन्होंने एनएसीजी सदस्यों को सरकारी योजनाओं, अनुसंधान और विकास में सहयोग करने के लिए भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर पुनीत मिश्रा उप निदेशक महिला कल्याण ने एनएसीजी सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया और उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर सरकार और संस्थाओं के साथ बैठकें आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की।
कंसल्टेशन के अंत में विभिन्न जिलों से आये एनएसीजी सदस्यों में से विस्तृत राज्य कार्यान्वयन योजना विकसित करने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, राज्य संयोजक वैभव शर्मा सहित राष्ट्रीय बोर्ड के दो सदस्य नसीम अंसारी और संदीप खरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ