Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खीरी में हुआ मंडलीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 455 लोगो ने कराया उपचार



आनंद गुप्ता 

लखीमपुर खीरी 27 दिसंबर। मंगलवार को होम्योपैथिक विभाग के तत्वावधान में ग्राम पकरिया स्थित जिला होम्योपैथिक अधिकारी कार्यालय में लखनऊ मंडल का तृतीय मंडलीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष निरुपमा मोनी वाजपेई ने संयुक्त निदेशक होम्योपैथी डॉ सुचेन अग्रवाल के साथ फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन खालिद खान किया।


मंडलीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेले का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दीप जलाकर एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ चेतना त्रिपाठी के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजू गुप्ता द्वारा कुशलता से किया गया।


कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बढ़ते कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आम जनता के बीच होम्योपैथी को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों/प्रदर्शनी काफी महती भूमिका अदा कर रहे है। इस तरह के मेले जिलेभर में समय समय पर लगाये जाये, जिससे जनता के प्रति होम्योपैथिक दवा में रुचि बढ़े और लोग होम्योपैथिक दवा से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चेयरमैन निरुपमा मोनी बाजपेई ने जनपद के होम्योपैथिक विभाग के मेले के पूर्ण निरीक्षण कर जनपद में होम्योपैथिक विभाग को नए कीर्तिमान स्थापित करने में पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। कहा कि प्रधानमंत्री जी आयुष प्रणाली को सुधारने, सक्षम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि यह मानव जीवन को सुदृढ़ करने, रोगमुक्त करने और समृद्ध करने के लिए आधुनिक औषधीय प्रणालियों के साथ काम कर सके। आज उनके कुशल नेतृत्व में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों ने भी काफी गति पकड़ी है।


संयुक्त निदेशक डॉ अग्रवाल ने होम्योपैथिक के बारे में विभागीय योजनाओं से जन सामान्य एवं अतिथियों को अवगत कराया। डॉ चेतना त्रिपाठी ने समस्त विभागीय कर्मचारियों को अधिकतम जनसामान्य तक पहुंच बनाने तथा सामान्य गरीब जनता को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी लखनऊ का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में कुल 455 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की गई।


कार्यक्रम में विभाग की ओर से डॉ बीके मौर्य, डॉ राकेश ठाकुर, डॉ सरोज वर्मा, डॉ रविंद्र बाजपेई, डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ अजय वैश्य,डॉ रंगलानी, डॉ शिवकुमार, डॉ आशुतोष वर्मा, डॉ धनीराम, डॉ नीरज कुमार, डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ सुप्रिया द्विवेदी, डॉ प्रियंका यादव, डॉ रिचा चौधरी, डॉ प्रियंका यादव, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ विनोद वर्मा, डॉ हरिलाल भार्गव तथा संबंधित फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मेले में एसबीएल, डब्ल्यूएसआई तथा एलेन फार्मा ने भी प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे