पं.बागीश कुमार तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक गोंडा ने एक साथ चार चौकी प्रभारियों सहित सात उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षी तथा 3 महिला आरक्षियों का का किया एक साथ स्थानांतरण।
गोंडा जनपद के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के मद्देनजर चौकी प्रभारी मछली बाजार थाना मनकापुर के वीरेंद्र शुक्ला को कटरा बाजार व माधवपुर थाना कटरा बाजार से योगेंद्र सिंह को मछली बाजार,दिवाकर मिश्रा को कस्बा करनैलगंज से जानकीनगर खरगूपुर तथा राम आशीष को वजीरगंज से कस्बा करनैलगंज,घनश्याम को जानकीनगर से खरगूपुर थाने के लिए तथा अमर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर के लिए स्थानांतरित करते हुए सब इंस्पेक्टर दिलीप सिंह को थाना मोतीगंज,राम सुमेर पांडेय को कौड़िया से नवाबगंज तथा उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव को पुलिस लाइन से डीसीआरबी शाखा मुरारी सिंह को परसपुर से खोड़ारे तथा छैल बिहारी को खड़ारे से कोतवाली देहात स्थानांतरित किया है।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरक्षी बागीश दूबे को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर मुख्य आरक्षी मुन्ना सिंह को पुलिस लाइन से मनकापुर रामप्रवेश यादव तथा विनोद सोनी को लाइन से वजीरगंज देवनाथ यादव को पुलिस लाइन से देहात कोतवाली, संजय कुमार को उमरीबेगमगंज से करनैलगंज, रविकांत को तरबगंज थाने से तरबगंज पेशी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा प्रियंका अवस्थी को थाना तरबगंज से पेशी पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज के लिए स्थानांतरित करते हुए वंदना देवी को महिला थाने से महिला बाल सुरक्षा हेल्प डेस्क के लिए व मुख्य आरक्षी नीरज सिंह को थाना नवाबगंज से देहात कोतवाली के लिए भेजा है।
बताते चलें अपने तेवरों से अलग पहचान रखने वाले पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में कोई कोर कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं।
लेकिन वर्षों से एक ही थाने में पैर जमाए बहुत से ऐसे पुलिसकर्मी अभी भी कानून व्यवस्था को आए दिन पलीता लगाते रहते हैं। जिससे जनपद में आम जनमानस की निगाहें पुलिस अधीक्षक पर ही टिकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ