पंश्याम त्रिपाठी/संजय/ बनारसी मौर्या
गोण्डा।नवाबगंज नगर के पड़ाव मुहल्ला निवासी याकूब अहमद ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को तहरीर देकर बताया है कि जमीन के संबंध में एक जांच तरबगंज क्षेत्राधिकारी के यहां लंबित थी इस मामले में थाना नवाबगंज के कांस्टेबल मिथलेश सिंह ने अगस्त सितंबर माह में हमारे विपक्ष में रिपोर्ट लगाकर क्षेत्राधिकारी तरबगंज को भेजा ।
इस मामले में संतुष्ट ना होने पर इसकी शिकायत वादी ने जिलाधिकारी गोंडा को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
इसी बीच कांस्टेबल मिथलेश सिंह जो कि सस्पेंड कांस्टेबल की जांच को ही 12 अक्टूबर को आईजीआर एस पोर्टल पर दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं पोर्टल पर लिखा गया कि यह जांच कांस्टेबल मिथलेश सिंह के द्वारा की गयी है ।
वादी ने अपने इस मामले में न्याय के लिए जिलाधिकारी गोंडा व पुलिस अधीक्षक गोंडा को पत्र देकर मामले की नये सिरे से जांच कराने की मांग की हैं शासन मंशा को ठेंगा दिखा रहे तरबगंज क्षेत्राधिकारी परेशान हैं वादी नहीं हो रही सुनवाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ