Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एबीवीपी ने किया संगोष्ठी का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में भारत को जी 20 देशों की अध्यक्ष बनाए जाने पर आयोजित किए गए संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्राधिकारी सदर दरवेश कुमार ने बताया कि आजादी के इस अमृत काल में देश के सामने यह बहुत बड़ा अवसर आया है । उन्होंने कहा कि ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है, गौरव बढ़ाने वाली बात है. आज जब भारत जी20 की अध्यक्षता करने जा रहा है तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व है । प्रो डॉ शिवानंद पांडे ने बताया भारत दुनिया में एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा. भारत ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा. इस मंत्र के साथ ही भारत ने अपने इरादे जता दिए हैं कि वो दुनिया की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने कहा अध्यक्षता के दौरान भारत, इंडोनेशिया और गठबंधन ट्रोइका का गठन होगा. यह पहली बार होगा जब ट्रोइका में तीन विकसित देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएँ शामिल होंगी, जो उन्हें वैश्विक शक्तियों के मध्य प्रतिशत प्रदान करती हैं.वहीं, ट्रोइका, जी 20 के शीर्ष समूह को संदर्भित करता है जिसमें वर्तमान, पिछले और आगामी राष्ट्रपति पद वाले देश (इंडोनेशिया, भारत और लक्ष्य) शामिल हैं । संगोष्ठी में विभाग संयोजक जयशंकर,नगर मंत्री हिमांशु, नंदनी, छवि, अंबुज, अवनीश, शिवांशु सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे