अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया । बच्चों ने भाषण सामूहिक गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
जानकारी के अनुसार 7 दिसम्बर, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस‘‘ मनाया गया। सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर एस0एस0बी0 50वीं वाहिनी के डी0आर0 आसू मिश्रा को आंमत्रित किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने पुष्प गुच्छ (बुके) देकर एस0एस0बी0 जवान का स्वागत किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना मं कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु, तथा सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु। इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बाँटकर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनो सेनाओं को प्रदर्शित करते है। साथ ही यह भी बताया कि 7 दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि शहीदों और वर्दी में उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा हेतु देश की सीमाओं पर बहादुरी से दुशमनों का मुकाबला किया और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है। देश हमेशा इन वीर सपूतों के लिए कृतज्ञ रहेगा जिन्हानें मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन लगा दिया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय सशस्त्र सैनिक बलों के कल्याण हेतु धन एकत्रित किया गया। संग्रहित धन को सैनिक कल्याण निधि को सुपुर्द कर दिया जायेगा। विद्यालय में भाषण, सामूहिक गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाषण के अन्तर्गत सबा फिरदौस, माशू श्रीवास्तव आदि छात्राओं ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। सामूहिक गायन (गीत-विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झडा ऊँचा रहे हमारा) नामक गीत को प्रतिभा शुक्ला व परिधि मिश्रा ने बहुत ही सुन्दर ढंग से गीत की प्रस्तुति की। इसी क्रम में सांस्कृति कार्यक्रम में आराध्या पाण्डेय, आशिता तिवारी, सुभिक्षा मिश्रा, आस्था मिश्रा, नव्या मिश्रा, श्रेष्ठ शुक्ला व सबा फिरदौस ने (गीत-हिन्द देश का झंडा) नामक गीत पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। अन्त मे प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त छात्र छात्राओं को समझाते हुए बताया कि हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल शहीदों और सैनिकों की सराहना करें बल्कि उनके परिवार की भी प्रशंसा करें जो इस बलिदान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है। झंडा दिवस देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, शहीदों के आश्रितों की देखभाल करने के लिए मदद सुनिश्चित करता है और उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ