अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में बुधवार को बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में योग के जरिये तनाव दूर करने पर बल दिया गया है।
7 दिसंबर को एमएलके पीजी महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन व डॉ अवनीन्द्र दीक्षित के संयोजकत्व में योग कार्यशाला आयोजित हुई। योगाचार्य मधु मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व बताते हुए सूर्य नमस्कार सहित मार्जरी आसन,ताड़ासन सूर्य नमस्कार, पादहस्तासन, भुजंगासन इत्यादि आसन का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डॉ स्वदेश भट्ट,डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ