अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला कारागार में आगामी 17 दिसंबर को आर्य वीर दल व आर्य समाज बलरामपुर के संयोजन में काकोरी कांड के नायक राजेंद्र नाथ लहड़ी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा ।
आर्य समाज के संयोजक अशोक आर्य ने 4 दिसंबर को बताया कि जिला कारागार में जेल प्रशासन तथा आर्य वीर दल की एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें काकोरी घटना के नायकों की याद में गोंडा जेल की तरह बलरामपुर जेल में भी 17 दिसंबर को देश की आजादी के लिए फांसी पर चढ़ने वाले बलिदानियों की याद में बलिदान दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।
जेल प्रशासन तथा आर्य वीर दल की ओर से भेजे गए आमंत्रण पत्र पर बलरामपुर जनपद के जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा जनप्रतिनिधियों में बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष, बलरामपुर सदर, तुलसीपुर व उतरौला के विधायक तथा आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के संरक्षक ओमप्रकाश आर्य व आर्य समाज गीडा के प्रधान आनंद श्रीवास्तव 9 कुंडीय यज्ञ के 9 मुख्य यजमान का स्थान सुशोभित करेंगे ।
बैठक में कारागार अधीक्षक कुंदन मिश्रा, कारागार प्रबंधक बी के मिश्र व जेल प्रशासन के अन्य लोग तथा आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री अशोक आर्य मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ