Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलरामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बड़ा परेड ग्राउंड में चल रहे बलरामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले का मैंच देखने को मिला । पहला मैच टाइगर इलेवन (बिहार) बनाम राइज़िंग स्टार (तेलंगाना) के मध्य खेला गया, जिसमें टाइगर बिहार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । राइज़िंग स्टार पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 बनाये और टाइगर बिहार 134 रन का टारगेट दिया । लक्ष का पीछा करते हुए टाइगर बिहार की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 13.4 ओवर में 5 विकेट गवां कर लक्ष्य को पूरा कर लिया । टाइगर बिहार ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया । इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करए हुए रनजीत 3 ओवर में 40 रन दे कर 2 विकेट लिए और अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महज 32 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली । रंजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोदान किया गया । दूसरा मैच नियाजी वेरीरर्स और संतकाबीरनगर के बीच खेला गया जिसमे संतकाबीर नगर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाये और 131 रन का टारगेट दिया, जवाब में लक्ष्य पीछा करते हुए नियाज़ी वारियर्स के बल्लेबाज कृष्णा सतपुते और जगत सरकार ने एकतरफ चौके छक्के की बौछार करते हुए ये मैच महज 8 ओवरो मे 9 विकेट से जीत लिया । नियाज़ी वारियर्स के बल्लेबाज कृष्णा सतपुते ने नाबाद 31 गेंदो पे 71 रनो की शानदार पारी खेली, जिसमे शानदार 9 छक्के भी लगाए । इस मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णा सतपुते को दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे टूर्नामेंट उपाध्यक्ष सर्जन डॉ० अब्दुल क़य्यूम, टूर्नामेंट व्वस्थापक करीमुल्ला खान अशरफी व भारत के मशहूर शायर अकमल रज़ा बलरामपुरी, मौजूद रहे । मैच में स्कोरर मजीद इब्राहिम, अमन खान, ओवैसी मकरानी, अर्श इसरार, एक्स्ट्रा ईवनिंग ऐंकर राजा अंसारी, मीडिया प्रभारी मासूम रज़ा, सुनील दत्त श्रीवास आयोजक मेहताब जमील सहित सलीम खान, मोहम्मद चाँद, मोहम्मद सलमान तथा तमाम कार्यकर्ता और दर्शक मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे