अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमपीपी इंटर कॉलेज में शनिवार को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला , मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम द्वारा किया गया । प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान समग्र शिक्षा के विषय में माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारें में परिचय दिया गया। अतिथिगणों ने सभी बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
स्क्रीनिंग कमेटी में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नीरज अस्थाना, रामशंकर भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीराम तिवारी, राजकीय हाईस्कूल मधवाजोत के प्रधानाध्यापक डॉ चंदन पांडे , डायट बलरामपुर के प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा एवं गोविंद रहे तथा निर्णायक मंडल में पवन कुमार कनौजिया, स्मिता भारती प्रवक्ता नवोदय विद्यालय तथा त्रिपुरारी पूजन यादव प्रवक्ता डायट रहे। जूनियर तथा सीनियर वर्ग के लगभग 50 मॉडल्स का प्रदर्शन जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा किया गया, जो कि विद्यालय स्तर से चयनित होकर आए थे। विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के कक्षा 10 के छात्र शिवम वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय इ०का० इटईरामपुर के छात्र प्रकाश ने द्वितीय एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल इ०का०गालिबपुर के छात्र सुयांश श्रीवास्तव तीसरा स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में बलरामपुर बालिका इ०का०बलरामपुर की छात्रा कोमल मिश्रा ने प्रथम, भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला की छात्रा बरखा कौशल ने द्वितीय तथा राजकीय इ०का०गैसड़ी की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पांच -पांच माडल को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि सीनियर तथा जूनियर दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हेतु क्रमशः 4000, 3000 एवं 2000 रुपये की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर ने कहा कि सभी बच्चों ने शानदार प्रयास किया । सभी प्रतिभागी खूब मेहनत करके आत्मनिर्भर बने। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि इस प्रकार आयोजनों में बच्चें अवश्य प्रतिभाग करें। इससे बच्चों की प्रतिभा एवं तार्किक शक्ति का विकास होता है। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में जिन बच्चों ने प्रतिभाग किया वे सभी बधाई के पात्र हैं। विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में नवीन ज्ञान विज्ञान का विकास होता है। इससे उनमें क्रिएटिव सोच विकसित होने का अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एमपीपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने उत्तम व्यवस्था प्रदान की। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रधानाचार्य अनुराग मिश्र, सुरेश कुमार यादव, दीपक कुमार चौरसिया, जितेंद्र कुमार, शोभा राज, सर्वजीत वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ