अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने दिव्यांग जनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग जनों के लिए कई योजनाओं को संचालित किया है । प्रदेश तथा राज्य सरकार दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति के सचिव समाजसेवी अजय मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान वर्ष 2022 की थीम संयुक्त राष्ट्र संघ ने बनाई है, जिस पर वर्ष भर कार्य किया जाना है । अरुणिमा सिन्हा, ललित कुमार द्वारा शाहगंज व अभिषेक बच्चन जैसे दिव्यांगता से ग्रसित होने के बावजूद विश्व के पटल पर अपना नाम रोशन किया जो सभी दिव्यांग जनों के लिए मॉडल हो सकते हैं । जिला दिव्यांग अधिकारी आशीष दीक्षित ने राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का विस्तार से दिव्यांग जनों को बताते हुए कहा कि आप विभागीय योजनाओं के लाभ उठाने के साथ-साथ स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो जिससे अधिक आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । मैंमन सैम्युअल संस्था के वाइस प्रेसिडेंट गिफ्ट बिल्ड ने बलरामपुर जनपद एवं अन्य प्रदेशों में संस्था के संचालित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रेसिडेंट ने प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ