अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता कक्षा 12 तथा 11 के छात्र छात्राओं के बीच 4 हाउस बनाकर संपन्न कराया गया ।
3 दिसंबर को सेंट जेवियर्स विद्यालय में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयस कुमार एवं सह निदेशक का सुजाता आनंद के द्वारा एस पी आनंद की पुष्पांजलि अर्पित कर किया । अतिथियों ने चारो हाउस के टीमों के प्रतिभागी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया । प्रतियोगिता कक्षा 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं के मध्य हुई, जिसमें विद्यालय के आर्किड हाउस, लैवंडर हाउस टयूलिप हाउस और लिली हाउस के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणाम मे टेबल टेनिस ( छात्र वर्ग )विजेता आर्किड हाउस शिवनंदन सिंह कक्षा 12, उपविजेता लिली हाउस अनिरुद्ध शिवांश कक्षा 12, टेबल टेनिस (छात्रा वर्ग) विजेता आर्किड हाउस, दिशा वर्मा कक्षा 12, उपविजेता लिली हाउस मान्या सिंह कक्षा 11, प्रतियोगिता के आयोजक में मनमोहन ओझा, एवं ई सी ए इंचार्ज भावना तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में हाउस इंचार्ज टीचर्स के साथ साथ हेड गर्ल अनीशा सिंह, डिप्टी हेड गर्ल प्रज्ञा सिंह ने भी अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मे मनमोहन ओझा ने निभाई।
टयूलिप हाउस से पीयूष प्रताप राव, हर्षिता मिश्रा आर्किड हाउस से शिवनंदन सिंह दिशा वर्मा लिली हाउस से मान्या सिंह, अनिरुद्ध शिवांश एवं लैवंडर हाउस से अपूर्व सिंह,अन्माया पांडे इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय समन्वयक राजेश जयसवाल, अमन कुमार, भावना तिवारी, संजय प्रताप सिंह तोमर, मनमोहन ओझा,लईक अंसारी एवं विजय सेनापति सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक ने सभी विजई प्रतिभागियों को
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ