Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने 12 दिसंबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज के परेड ग्राउंड में आयोजित अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । फाइनल मुकाबला राजेंद्र प्रसाद ताराचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाराजगंज तथा एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद बस्ती के बीच खेला गया जिसमें राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज की टीम ने ट्राफी अपने नाम किया ।



12 दिसंबर को अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एएसपी नम्रता श्रीवास्तव के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे आब्जर्बर डॉ राजीव रंजन व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टास करा कर प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया । उद्घाटन मैच रामरतन पीजी कॉलेज मैसूर गंज महाराजगंज तथा राजेंद्र प्रसाद ताराचंद पीजी कॉलेज निचलौल महाराजगंज के बीच खेला गया । प्रतियोगिता में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला । 



कड़े मुकाबले के बीच राजेंद्र प्रसाद ताराचंद पीजी कॉलेज निचलौल महाराजगंज की टीम 38 /36 से विजई घोषित की गई । राजेंद्र प्रसाद की टीम ने 38 पॉइंट बनाए जबकि रामरतन पीजी कॉलेज की टीम 36 पॉइंट ही बना सकी । दूसरा मुकाबला चौधरी लालता प्रसाद बौद्ध पीजी कॉलेज श्रीदत्तगंज बलरामपुर तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के बीच खेला गया श्रीदत्तगंज की टीम ने 38 पॉइंट अर्जित किए जबकि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की टीम ने 50 अंक अर्जित कर विजय हासिल की । तीसरा मैच एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद बस्ती तथा एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर के बीच खेला गया । एमएलके पीजी कॉलेज ने 24 अंक अर्जित किए जबकि एचआरपीजी कालेज ने 45 अंक बनाकर मैच मे जीत दर्ज किया । पहला सेमीफाइनल मैच राजेंद्र प्रसाद ताराचंद पीजी कॉलेज महाराजगंज तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया, जिसमें राजेंद्र प्रसाद कॉलेज ने 49 तथा कपिलवस्तु ने 17 अंक अर्जित किए । दूसरा सेमीफाइनल एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद पतथा सरदार वल्लभ पटेल बौद्ध कालेज श्रीदत्तगंज के बीच खेला गया । श्रीदत्तगंज ने 38 अंक अर्जित किए जबकि एचआरपीजी कालेज ने 53 अंक अर्जित कर विजय हासिल की । फाइनल मुकाबला राजेंद्र प्रसाद ताराचंद पीजी कॉलेज महाराजगंज तथा एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद बस्ती के बीच खेला गया । राजेंद्र प्रसाद कॉलेज की टीम ने 43 अंक अर्जित किए जबकि एचआरपीजी कालेज ने 53 अंक अर्जित कर ट्राफी अपने नाम किया । अतिथियों द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया ।अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर आपसी एकता, भाईचारा के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य सही रखने के उद्देश्य से खेल को महत्व दिया जा रहा है । खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के आधार पर अलग-अलग जगह वरीयता भी दी जाती है । प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने बताया की 7 महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करने बलरामपुर पहुंची हैं । उन्होंने कहा कि एमएलके पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय द्वारा कबड्डी, खो खो तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्र ने किया तथा आयोजन में सह क्रीडाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन तथा क्रीड़ा अध्यक्ष अजहरूद्दीन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ पी के सिंह डॉ अनामिका सिंह व डॉक्टर ए के सिंह पर्यवेक्षक डॉ शशिकांत व डॉ राजीव रंजन, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ शिव महेंद्र, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ सुनील शुक्ल, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, लेफ्टिनेंट शशांक, डी पी सिंह व एस एन सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे