अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी मांटेसरी महिला महाविद्यालय बिशुनापुर में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को एनसीसी कैडेटों को प्रातः कालीन परेड के बाद दिनभर विभिन्न गतिविधियां कराई गई तथा सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को बलरामपुर सिटी मोंटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज विशुनापुर में चल रहे एन सी सी सयुंक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 169 के चौथे दिन प्रातः 6:30 बजे पीटी तथा 9 बजे से ड्रिल कराया गया । उसके उपरांत मध्यान्ह 12 बजे से 12:45 बजे तक ए एन ओ द्वारा कैडेटो को सशस्त्र बल और सैन्य इतिहास की शिक्षा दिया गया। कैम्प कमांडर ने सभी क्लास का निरीक्षण किया । संध्या काल में कैडेटो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोज किया गया । कैडेट हरि ओम द्रिवेदी ने मां की कविता सुना कर पूरे कार्यक्रम को आपने नाम कर लिया । सामूहिक नृत देश रंगीला रंगीला, तुझपे वरना सौ दफा इत्यादि गानों ने कार्य क्रम मे चार चाद लगा दिया । लेफ्टिनेंट कर्नल सुनेज वी ने कैडेट को सभी क्षेत्र मे आगे बढने और अपने परिवार और विद्यालय का नाम आगे बढाने का सुझाव दिया । कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट मदनलाल, लेफ्टिनेंट शशांक, थर्ड ऑफिसर रत्नेश प्रताप सिंह व रामेंद्र उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ