जनपद मुख्यालय के एम एल के पीजी काॅलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा सोमवार को विभागीय बैठक आयोजित की गई। विभाग के सभी शिक्षकों ने इस बैठक मे भाग लिया। बैठक मे वर्तमान शैक्षणिक सत्र मे सेमेस्टर सिस्टम के अन्तर्गत चल रहे स्नातक तथा परास्नातक कक्षाओं के अंग्रेजी विषय के पाठ्यक्रम को विभाग के सभी शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न किए जाने से सम्बन्धित विषय पर चर्चा की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता डॉ रमेश कुमार शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विभाग ई लर्निंग के माध्यम से अंग्रेजी साहित्य के विभिन्न टॉपिक पर गुणवत्तापूर्ण व्याख्यान तथा शैक्षणिक साम्रगी उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है और जल्द ही नैक के मापदंडो के अनुरूप महाविद्यालय के वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण साम्रगी को उपलब्ध करा दिया जाएगा व अंग्रेजी मे नेट परीक्षा की तैयारी के लिए शीघ्र ही कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
बैठक में डाॅ बीएल गुप्ता ,अभयनाथ ठाकुर ,डाॅ श्रद्धा सिंह ,शिवम सिंह ,अंकिता वर्मा शिक्षक व अनुष्का, सुचि, स्वाति, अम्बरीश सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ