अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विशुनीपुर निवासी एमएलके पीजी कॉलेज के मेधावी छात्र मोइनुद्दीन ने बीसीए की परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है । मोइनुद्दीन के इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे सहित तमाम शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है । बताते चलें कि मोइनुद्दीन एमएलके पीजी कॉलेज में बीसीए की परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है । मोइनुद्दीन को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति हरी बहादुर श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल प्रदान किया । मोइनुद्दीन के पिता निजाम साधारण परिवार से आते हैं और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते बच्चों की पढ़ाई संपन्न करा रहे हैं । अपने इस उपलब्धि का श्रेय मोइनुद्दीन ने महाविद्यालय के शिक्षकों तथा परिजनों को दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ