अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की थाना तुलसीपुर पुलिस ने बैंक मित्र के साथ की गई लूट की वारदात का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने का दावा किया है । लूट में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे ग रुपयों की बरामदगी कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने 9 दिसंबर को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 7 दिसंबर को प्रातः06 बजे इण्डियन बैंक के बैंक मित्र धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी गोदहना थाना गौरा चौराहा बलरामपुर जो कि तुलसीपुर से अपने गाँव गोदहना को मोटरसाइकिल से जा रहे थे । रास्ते में ग्राम विलोहा के पास एक सफेद रंग की मारूति कार सवार कुछ लोगों के द्वारा धर्मेन्द्र को ओवरटेक कर सड़क पर गिरा दिया तथा उनके बैग में रखे रूपये 1 लाख 80 हजार लूट लिए थे । घटना के बाद सूचना मिलने पर *पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुँवर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा तत्परतापूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के सफल अनावरण किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर तथा स्वाट टीम को निर्देशित किया गया था । घटना के संबंध में तुलसीपुर थाने में स्वतंत्र धाराओं के अंतर्गत मुकदमा अज्ञात के नाम पंजीकृत किया गया था घटनाा के अनावरण के प्रयास में लगी पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण 24 घण्टे के अन्दर करते हुए घटना में संलिप्त सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद मारूति कार के साथ लूटी गयी सम्पूर्ण धनराशि रूपये 180000/- बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि लूट की घटना का मास्टरमाइंड अभियुक्त डब्लू उर्फ रिजवानुल हक निवासी सिसहवा थाना गौरा चौराहा बलरामपुर है, जो कि थाना गौरा चौराहा का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में कुल 12 आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। घटना में प्रयुक्त सफेद मारूति कार का चालक व वाहन स्वामी अभियुक्त अवधेश यादव जो कि घटना के वक्त वाहन चला रहा था, जिसके द्वारा पूर्व में जनपद गोरखपुर के थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गयी थी। इसके अतिरिक्त घटना में सलिप्त 03 अन्य अभियुक्तों रवीश कुमार संजय निषाद तथा सफीउल्लाह उर्फ बबलू को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि घटना के वक्त मारूति कार में ही सवार थें। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 395/412 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि करते हुए अभियुक्ततो को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण हेतु गठित टीम को दस हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्ताााार किए गए अभियोग रिजवान के विरुद्ध विभिन्नन थानों मैं 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं दूसरे अभियुक्त संजय निषाद के नाम 3 आपराधिक मुकदमें, अवधेश कुमार के नाम दो अपराधिक मुकदमे, रवीश कुमार तथा सफीउल्लाह के नाम एक एक आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है । घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह तुलसीपुर, प्रभारी निरीक्षक को0 गैसड़ी फोर्स सहित, प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा फोर्स सहित, प्रभारी निरीक्षक गौरा चौराहा फोर्स सहित, स्वाट टीम, अतिरिक्त निरीक्षक विजय कुमार सिंह, उ0नि0 गुरूसेन सिंह, उ0नि0 उपेन्द्र यादव, हे0का0 आनन्द कुमार, हे0का0 रणवीर सिंह, का0 आशीष कुमार, का0 विजय कुमार पाण्डेय, का0 रमेश कुमार वर्मा, का0 उत्तम कुमार, का0 जयसिंह, का0 देवा शर्मा, का0 रजनीश कुमार प्रथम, म0का0 मीनाक्षी सिंह, म0का0 दीपिका सिंह तथा चालक हे0का0 धनन्जय पाण्डेय शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ