कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के नगर पंचायत के दीवानी वार्ड निवासी दिनेश तिवारी के पुत्र शिखर तिवारी उर्फ प्रदुम का शव शनिवार की रात घर पहुंचा। पीएम के बाद जैसे ही शिखर का शव घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया।
शिखर का शनिवार की सुबह महेशगंज थाना के टांडा के समीप मुरैनी मार्ग पर शव मिला था। पुलिस की सूचना पर शिखर के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी पहचान की पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय भिजवाया था।
घटना को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और महेशगंज पुलिस को घटना के बाबत कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
शनिवार की रात मृतक के परिजन महेशगंज थाना पहुंचे और घटना को लेकर एक नामजद आरोपी समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। मृतक के चाचा मनोज की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इधर रविवार की सुबह मृतक का शव परिजन अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर ले गए। मृतक शिखर नगर पंचायत की बाजार लालगंज स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र भी था और इधर व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर प्रयागराज गया हुआ था।
मृतक से शिखर के पिता पंडित दिनेश तिवारी कर्मकांडी हैं और लालगंज घुइसरनाथ रोड पर स्थित एक शिव मंदिर में पूजा पाठ किया करते हैं इधर शिखर की हत्या को लेकर मनीपुर के दीवानी वार्ड में लोगों में आक्रोश भी देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ