कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। साथी अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज होने तथा तहसील परिसर समेत नेताजीपुरम वार्ड में बंदरो के आतंक को लेकर वकील सोमवार को यहां खफा दिखे।
वकीलो ंने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में तहसील पसिर से लेकर वन विभाग कार्यालय तक जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद वकीलो ने डीएम को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे जिला मुख्यालय पर प्रैक्ट्रिस करने वाले साथी अधिवक्ता शिव नारायण पाण्डेय के खिलाफ बिना जांच के केस दर्ज करने पर वकीलों ने नाराजगी जतायी।
तहसीलदार न्यायिक सुप्रिया चतुर्वेदी ने वकीलो का ज्ञापन लेते हुए इसे डीएम को भेजवाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकीलों का जत्था वन विभाग पहुंच गया। यहां डीएम तथा डीएफओ के नाम ज्ञापन देकर नगर के तहसील मुख्यालय के नेताजीपुरम मे बंदरो के आतंक से निजात दिलाए जाने को लेकर वकीलो ने हुंकार भरी।
ज्ञापन मे कहा गया है कि नेताजीपुरम के तहसील मुख्यालय, पशु चिकित्सालय, माडल प्राथमिक विद्यालय तथा कोतवाली आदि संस्थानो मे आने जाने वाले लोग भी बंदरो के काटने से चुटहिल हो रहे है।
वहीं सरकारी कार्यालयो समेत रिहायशी मकानो मे भी बंदरो के द्वारा उत्पात को चिंताजनक कहा गया। वन क्षेत्राधिकारी एमपी मिश्रा ने शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाकर वकीलों के आक्रोश को शांत कराया।
ज्ञापन दाताओं में पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, विनय शुक्ल, लाल विनोद प्रताप सिंह, विपिन शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, मस्तराम पाल, दिनेश मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल, सुशील शुक्ल, धीरेन्द्र शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, शिवाकांत शुक्ला, तपन पाण्डेय, शिवेन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ