पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा: वजीरगंज थाना क्षेत्र के सरायखत्री गाँव के रहने वाले राहुल निषाद पुत्र देवी प्रसाद व सूरज पुत्र राम बहादुर की तहरीर पर बीते 30 नवम्बर को स्थानीय पुलिस ने राजित राम, सोनू मौर्या, पप्पू राजभर, अजय पांडे और एक अज्ञात व्यक्ति लूट और षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया था।
एक हफ्ते बाद भी इस मामले में स्थानीय पुलिस एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं पीड़ित राहुल निषाद का आरोप है कि पुलिस की अभियुक्तों के साथ सांठगांठ है जिस कारण अभियुक्त ऐसी दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं साथ ही पीड़ित पर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे हैं।
वहीं इस मामले के बावत वजीरगंज थाना प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है तथा आरोपियों की भी तलाश जारी है जल्द कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ