रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरासिंहपुर के मजरा मुजही में सोमवार की भोर एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना पाकर मौके पर नायब तहसीलदार सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। भंभुवा पुलिस चौकी क्षेत्र के मुजही गांव निवासी आनन्द गुप्ता अपनी पत्नी रूकमीना 24 वर्ष पूरे परिवार साथ सोये हुए थे।
भोर के समय खेतों में आवारा पशुओं को हांकने के लिए आनन्द गुप्ता खेत पर गये हुए थे। वापस आने पर देखा कि पत्नी रूकमीना का शव कमरे के कुण्डे से लटक रहा था।
आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर भंभुवा पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को नीचे उतरवाया।
भंभुआ चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि रूकमीना और आनन्द की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। उसकी ससुराल कमलापुर कला थाना पलिया लखीमपुर में है।
घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गई है। मृतका के पिता का इंतजार है पंचनामा आदि की कार्यवाही चल रही है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ