बीपी त्रिपाठी
गोण्डा: 31 दिसंबर।इटियाथोक विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडेरवा विशुनपुर माफ़ी में आबादी के मध्य गौ आश्रम केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराये जाने पर ग्राम वासियों ने आपत्ति लगा दी है।
सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को सौपें गये मांग मांग पत्र में उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 715 क्षेत्रफल 1.3640 में गौ आश्रय केंद्र का निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है, जिस भूमि आश्रय केंद्र निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गयी वो आबादी के बिलकुल पास है और आवागमन के लिए मात्र एक ही रास्ता है।ग्राम वासियों का कहना है की आश्रय केंद्र का निर्माण होने से लोगों की परेशानिया बढ़ जायेंगी।
ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ प्रशासन को आश्रय केंद्र का निर्माण गोचर भूमि पर कराने की मांग करते हुए सुझाव दिया है की आबादी से दूर गाटा संख्या 316 क्षेत्रफल 1.2060 की भूमि पर आश्रय केंद्र का निर्माण कराया जाये, जिससे किसी को आपत्ति नही होगी।
जिलाधिकारी की मांग पत्र देने के साथ गाँव के कई लोगों इस समस्या को ले कर आई.जी आर इस पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
डीएम को मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान, अशोक मिश्रा, पप्पू मिश्रा, अटल मौर्या, नानमून मौर्या, राम उजागर वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ