वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जनपद के जाने माने अधिवक्ता रहे पूर्व विधायक स्व.बाबूलाल श्रीवास्तव के पुण्य तिथि को समृति दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज पी के सिंह और अपर जिला जज प्रथम गोबरी प्रसाद मौजूद रहे,
कार्यक्रम का संचालन स्व. बाबूलाल श्रीवास्तव के पुत्र पूर्व न्यायाधीश ज्ञान चंद्रा ने किया,इस अवसर पर देश के जाने माने कवि डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ल 'श्याम',डॉ नागेंद्र अनुज,अनूप उपाध्याय'अनुपम',आचार्य अनीस देहाती,ओम प्रकाश खंडेलवाल,राम सेवक त्रिपाठी,गंगा पांडेय 'भावुक' ने अपनी रचाना से लोगों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि न्याय मूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर बाबूजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की बाबूलाल श्रीवास्तव जी मेरे नाना थे बचपन मैं यहां आकर महीनों रुका करता था।
नाना जी के व्यतित्व,उनके विचार और उनके अनुशासन ने आज मुझे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के पद पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा उनके नाना बाबूलाल श्रीवास्तव विराट व्यक्तित्व,विनोदी स्वभाव के साथ साथ अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी जी ने अपने नाना के व्यक्तित्व पर अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव द्वारा त्वरित लिखी रचना को सबके समक्ष पढ़ा तो वो भावुक हो उठे।
इस अवसर पर जिला जज पीके सिंह ने कहा की बाबूजी का आदर्श पूर्ण व्यक्तित्व मेरे लिए अनुकरणीय है। उन्होंने प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं की विद्वता और उनके अपने कार्य के प्रति समर्पण भाव की सराहना की और कहा की जो भ्रांतियां इस जनपद के बारे में बाहर है वह यहां आने पर मुझे लगा की लोग यहां के लोगो के प्रति गलत धारणा शायद रखते है।
यह जनपद विद्वता और सहजता की मिसाल है। इस अवसर पर बाबूलाल श्रीवास्तव के साथ अपने बीते पलों को राम सेवक त्रिपाठी और ओम प्रकाश खंडेलवाल ने कविता के माध्यम से लोगो के बीच साझा किया।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी राम सेवक त्रिपाठी,पूर्व मंत्री बृजेश शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जवाहर लाल श्रीवास्तव,ओम प्रकाश खंडेलवाल को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर जाने माने कवि डॉक्टर श्याम जी शुक्ल श्याम, डॉक्टर नागेंद्र अनुज, आचार्य अनीस देहाती, अनूप उपाध्याय अनुपम, गंगा पांडेय भावुक को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के खंड पीठ लखनऊ के अधिवक्ता गिरीश चंद्र सिन्हा,पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह,अध्यक्ष वकील परिषद सूर्य कांत त्रिपाठी 'निराला',पूर्व अध्यक्ष जुबाए भूपेंद्र शुक्ल,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष भाजपा हरि ओम मिश्र,जिला उपाध्यक्ष भाजपा गोकुल नाथ श्रीवास्तव,महामंत्री भाजपा आशीष श्रीवास्तव,विजय कांत श्रीवास्तव एडवोकेट, डॉक्टर ए के कुलश्रेष्ठ,डॉ अतुल श्रीवास्तव,डॉ अरुण श्रीवास्तव,अशोक सिंह, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,शिव मोहन लाल श्रीवास्तव,अमितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ क्षितिज श्रीवास्तव,मयंक चतुर्वेदी,डॉ आर सी सक्सेना,डॉ मोना सक्सेना,डॉ रवि श्रीवास्तव,मनीष खरे, संतोष कुमार खरे एडवोकेट, जुबाए के महामंत्री संतोष मिश्रा,गीता श्रीवास्तव,सारिका श्रीवास्तव,सीओ सिटी समेत जनपद के विद्वान अधिवक्ता गण मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ