वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिला मुख्यालय पर प्रतापगढ़ के विद्युत मीटर कर्मियों का अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से लगातार जारी है।
धरना प्रदर्शन कर रहे विद्युत मीटर कर्मी अपनी विभिन्न मांगों सहित गत 13 दिसंबर को एक विद्युत मीटर रीडर कर्मी रोहित सरोज पुत्र बृजलाल की वाहन की टक्कर से हुई।
दुखद मौत के मुआवजे को लेकर सामूहिक रूप से बिजली कर्मचारी संघ प्रयागराज के मंत्री हेमंत नंदन ओझा, मीटर रीडर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मंत्री राम सूरत के नेतृत्व में संगठित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों मांगों को लेकर एक ज्ञापन अधिकारियों को भी दिया है।
जिसमें सामूहिक बीमा ना करने, ईपीएफ ना जमा करने,ई एस आई ना बनवाने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।
धरनारत कर्मियों का कहना है कि संतोषजनक कार्यवाही जब तक नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
विद्युत मीटर रीडर कर्मियों के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बिजली कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी, डिवीजन प्रथम के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, विद्युत मीटर रीडर प्रकोष्ठ मंत्री शैलेंद्र यादव, कौशलेंद्र पांडे, अजय कुमार, सूरज सहित सैकड़ों विद्युत कर्मी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्युत मीटर रीडर सूरज ने दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ