क्षेत्रीय विधायक ने राजकीय पशु चिकित्सालयों की दुर्दशा पर भी सरकार का किया ध्यानाकर्षण
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज के ट्रामा सेंटर के क्रियाशील न होने तथा नव सृजित मंगापुर उदयपुर ब्लाक के भी अभी तक संचालन न होने के साथ रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में संचालित हो रहे राजकीय पशु चिकित्सालय की उपेक्षा का मामला विधानसभा मे गूंजा है।
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा सत्र में लालगंज तहसील मुख्यालय पर नेशनल हाइवे के समीप ट्रामा सेंटर मे सरकार द्वारा उपकरणो एवं साज सज्जा सहित मदो मे धनराशि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद इसके क्रियाशील न होने को लेकर चिन्ता जतायी है।
विधायक मोना ने कहा है कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते नेशनल हाइवे के मध्य मे ट्रामा सेंटर से सौ किलोमीटर दूरी तक कोई दूसरा ट्रामा सेंटर नही है।
उन्होने ट्रामा सेंटर के अब तक क्रियाशील न होने पर क्षेत्रीय जनता मे व्याप्त कुंठा को लेकर सरकार का ध्यान नियम इक्यावन के तहत लोक महत्व के प्रश्न के जरिए आकृष्ट किया है।
वहीं क्षेत्रीय विधायक मोना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सरकार द्वारा पिछले बीस दिसंबर 2016 के शासनादेश और सरकारी गजट के बावजूद नवसृजित मंगापुर उदयपुर नये ब्लाक के भी अब तक संचालन न हो पाने पर भी विधानसभा में सवाल दागा है।
विधायक मोना ने सरकार से कहा है कि नदी नालों से भरे हुए पिछडे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास व लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनहित में इस नए ब्लाक का सरकार अतिशीघ्र क्रियाशील कराये। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ने क्षेत्र के सांगीपुर तथा लालगंज व रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के अर्न्तगत संचालित हो रहे राजकीय पशु चिकित्सालयों की भी उपेक्षा को लेकर सरकार के समक्ष गंभीर सवाल उठाया है।
उन्होनें नियम इक्यावन की सूचना में सरकार से कहा है कि ज्यादातर पशु चिकित्सालयो मे चिकित्सको की तैनाती नही है और कई पशु चिकित्सालय तो एक ही चिकित्सक के भरोसे छोड दिये गये हैं।
वहीं उन्होने इन पशु चिकित्सालयो के भवन क्षतिग्रस्त होने के साथ जर्जर अवस्था में होने को लेकर पशुओं के उपचार भी समुचित ढंग से न हो पाने को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा विधायक मोना द्वारा लोक महत्व के विधानसभा मे उठाए गए इन सवालो के बाबत यहां जानकारी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ