Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:वालीवॉल प्रतियोगिता में देवरी को मिला विजेता का खिताब



विजयी खिलाडियो को पुरस्कृत करते एनवाईके के उप निदेशक

 कुलदीप तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। ब्लाक स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता मे देवरी की टीम को विजेता का खिताब मिला। सांगीपुर के भगौरा गांव में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक के दर्जनों विद्यालयों के छात्र, छात्राये भाग लिया। इसमें बालीबाल फाइनल मुकाबला रोचक दिखा। फाइनल मुकाबला देवरी व भगौरा के बीच खेला गया। 


तीन सेट में हुए मैच में दोंनो टीमो द्वारा एक, एक सेट जीतकर मैच जीतने से रोमांचक स्थिति बन गयी। हालांकि तीसरे सेट में मात्र एक अंक से देवरी टीम के हाथ विजेता का खिताब लग गया। 


वहीं कबड्डी तथा खो खो प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इसके तहत बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में मंजीत पटेल, तथा 800 में  आलोक सिंह, तथा 1600 मीटर की दौड़ में सुभाष कुमार वर्मा प्रथम स्थान मिला। 


बालिका वर्ग में, 100 मीटर दौड़ में रानी रजक तथा 400 मीटर दौड़ में स्वाती देवी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बतौर मुख्य अतिथि, जिला युवा समन्वयक उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने प्रदान किया। कार्यकर्म का संचलन हरिकृष्ण यादव ने किया। 


अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोकधर द्विवेदी ने किया। 


इस मौके पर कृपाशंकर, रामजी, शिवम तिवारी, विनोद त्रिपाठी, संजय यादव, एहसान अली, बलराम कश्यप आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे