बलरामपुर। तेज रफ्तार से टेलर ने बाइक सवार को मारा ठोकर एक घायल हो गया जबकि दूसरे युवक की मौत हो गई।
थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम अक्सी बड़हरा के पास बलरामपुर उतरौला मार्ग पर बलरामपुर की तरफ जा रही डी सी एम टेलर ने बाइक सवार को जोरदार मार दी,ठोकर से महेश निषाद निवासी गनवरिया थाना जैतापुर ,गौरा चैराहा उम्र 45 की मौके पर मौत हो गई।
जबकि दयारा राम पुत्र ढोने गम्भीर रूप से घायल है । प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय दुबे ने बताया कि टेलर को कब्जे में ले लिया गया है पुलिस छान बीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ