कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक ट्रक पर लदे बीस मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में कामयाबी ली है।
प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर मुखबिरी सूचना को लेकर रात्रि गश्त कर रहे दरोगा जोगेन्द्र सिंह मंगलवार की सुबह करीब सवा पांच बजे फोर्स के साथ चंदापुर के आंवला की बाग मे पहुंचे।
यहां एक ट्रक पर बीस मवेशियो को लादकर ले जाने की आरोपी तैयारी कर रहे थे। पुलिस को देख आरोपी चालक समेत बाग से फरार हो गये। पुलिस ने ट्रक से मवेशियो को मुक्त कराते हुए स्थानीय लोगों के सुपुर्द किया।
पुलिस ट्रक को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आयी है। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ गोवश निवारण अधिनियम का केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि ट्रक का नंबर टेªस आउट कर आरोपियो की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ