आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी।क्षेत्र में बीडीओ द्वारा किए जा रहे ताबड़-तोड़ निरीक्षण से भ्रष्टाचारी सचिवों व ग्राम प्रधानों सहित अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
बीडीओ ने गुरगुट्टा बुजुर्ग में करवाएं जा रहे कामों का निरीक्षण कर घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने पर सम्बंधित को चेतावनी दे काम सही करवाने के निर्देश दिए।
धौरहरा विकास क्षेत्र के गुरगुट्टा बुजुर्ग गांव का बीडीओ चन्दन देव पाण्डेय ने स्थलीय सत्यापन किया
सत्यापन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सूची का सत्यापन कर पात्रों का चयन किया गया तथा अपात्रो का नाम डिलीट किया गया।
गुरगुट्टा बुजुर्ग गांव में बन रहे इंटरलॉकिंग में प्रयोग हो रही एजिंग की ईंट मानक विहीन मिली जिसको तत्काल बदलने हेतु निर्दशित किया। उन्होंने बताया कि तकनीकी सहायक पूर्व सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहे।
कार्य की गुणवत्ता देख कर लगा कि तकनीकी सहायक संजय द्वारा मौके पर समय नही दिया जा रहा है जो कि अत्यंत चिंताजनक है।जिसपर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी की ।
उसके बाद बीडीओ ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया जहां भवन की सफाई महीनों से नही हुई थी। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई कर्मी को नोटिस निर्गत करते हुए चेतावनी निर्गत की।
पंचायत भवन की बाउंड्री वाल ग्राम निधि से बनाने के निर्देश दिए गए तथा विद्युत कनेक्शन लेने को कहा गया। बाजार हाट का शिलान्यास 3 माह पूर्व होोे के बाद भी काम शुरू न करवाए जाने पर नाााााी जाहिर करते हुए कार्य को अविलंब शुरू करवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय एडीओ एसटी मुन्नालाल, एडीओ आईएसबी आलोक शुक्ला, एपीओ शोहेब, सचिव सावन सिंह , ग्राम रोजगार सेवक श्यामू, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ