कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइन्स्टीन पब्लिक स्कूल में बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
गुरूवार को विद्यालय में रायबरेली आयुर्विज्ञान संस्थान की चिकित्सा टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नेत्र शिविर का भी आयोजन किया।
चिकित्सा विशेषज्ञ डा. अवनीश शुक्ला एवं कुलभूषण शुक्ला ने स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को एंटी बायोटिक दवाओं के उपयोग को लेकर सावधानी बरतने की जानकारियां दी।
चिकित्सक टीम ने बताया कि एंटी बायोटिक दवाओं के अनावश्यक सेवन से विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियां शरीर मे प्रवेश करने लगती है। वहीं नेत्र शिविर में छात्र छात्राओं की आंखो का परीक्षण करते हुए उन्हें उपचार सुझाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, हमें हर हाल में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।
श्रुति ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास हुआ करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने भी स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान की।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रधानाचार्या वंदना मिश्रा ने स्वागत भाषण तथा संचालन मनोज ओझा ने किया। इस मौके पर डा. सौरभ मिश्र, आशुतोष शुक्ला, अशोक ओझा, रमेशपाल तिवारी, योगेन्द्र शुक्ल, देवेन्द्र मिश्र, महेन्द्र पाठक, सत्यप्रकाश विद्यार्थी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ