रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर प्रसूता का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। शुक्रवार को विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम मुलायम पुरवा निवासी गिरीश की पत्नी सुनीता (25) को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
जिस पर गिरीश ने एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया। वहीं कुछ मिनटों में यूपी 32 ईजी 1444 पाल्हापुर लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली तो रास्ते में महिला को और अधिक प्रसव पीड़ा होने लगी।
जिस पर 102 एंबुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शैलेंद्र मिश्रा व पायलट दुर्वेश सिंह द्वारा एम्बुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा करके आशा के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।
जिसके उपरांत उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल पाल्हापुर में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक शशी किरन स्टाफ नर्स ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ