कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल में इक्कीस से तेईस दिसम्बर तक स्पोर्टस लीग का आयोजन किया गया है।
इसमें बुधवार को को हुई प्रतियोगिता में प्लेगु्रप से लेकर कक्षा दो के छात्र-छात्राओं ने उत्साहजनक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में नौनिहालों ने फ्राग जम्प, रेस, लेमन इन स्पून रेस, सैक रेस पचास-पचास मीटर रिले रेस दो सौ मीटर व पचास मीटर की दौड में उत्साह दिखाया।
फ्राग जम्प रेस में प्लेगु्रप के अर्पित यादव, सैकरेस में एलकेजी के अनादि व यूकेजी में आराध्या तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेमन इन स्पून रेस में कक्षा-एक की श्रेया मिश्रा व कक्षा-दो में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पचास मीटर की दौड़ में कक्षा-एक के यश गिरी व कक्षा-दो के अरबाज खान को प्रथम स्थान मिला। वहीं दो सौ मीटर की रिले रेस में कक्षा-एक के हर्षवर्धन सिंह व प्रिंस विश्वकर्मा को प्रथम स्थान मिला।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रबन्धक सुनीता मिश्रा, प्रकाशचन्द्र मिश्र, रीमा मिश्रा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद को महत्वपूर्ण बताया। अतिथियों ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर हौसला आफजाई की।
कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने किया। सह संयोजन सुनीत सिंह एवं रमाशंकर सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ