कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़ । जिले के एसपी सतपाल अंतिल ने गुरुवार की रात लालगंज कोतवाली तथा सांगीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया ।
एसपी सतपाल अंतिल ने दोनों थानों के साथ लालगंज से सीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया पुलिस कप्तान के अचौक निरीक्षण से लालगंज सांगीपुर थानों में हड़कंप मच गया ।
पुलिस कप्तान ने लालगंज कोतवाली में डंप वाहनों को देख नाराजगी जताई एसपी ने थाना प्रभारी कमलेश पाल को फटकार लगाते हुए इन वाहनों को तरतीब से खड़ा करने के निर्देश दिए और खाली जगह पर साफ सफाई कराकर एक और नई पार्किंग बनाने के भी निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए अपराध रजिस्टर का भी अवलोकन किया। पुलिस कप्तान ने अपराध रजिस्टर अवलोकन करते हुए अभी तक दर्ज मुकदमा के निस्तारण में तेजी ना देने पर नाराजगी जताई।
पुलिस कप्तान ने सीओ लालगंज को थाने में मुकदमों के निस्तारण कराने के लिए स्वयं की निगरानी में पर्यवेक्षण का निर्देश दिया। निस्तारण कराने को कहा वही एसपी ने महिला हेल्प डेस्क से भी जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
इसके पूर्व पुलिस कप्तान सतपाल अंतिम सांगीपुर थाने पहुंचे यहां पर एसपी ने थाने में निर्माणाधीन थानाध्यक्ष कक्ष तथा महिला हेल्प डेस्क भी निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया एसपी ने थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह परिहार को निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराए जाने का भी निर्देश दिया।
एसपी ने आगामी 7 दिसंबर को सांगीपुर थाने में एडीजी जोन प्रयागराज के प्रस्तावित निरीक्षण के बाबत मातहतों को तैयारियां समय से पूर्व किए जाने की हिदायत दी पुलिस कप्तान ने सीओ कार्यालय भी पहुंचकर यहां अनुसूचित जाति उत्पीड़न तथा महिला उत्पीड़न से जुड़े अपराधों में विवेचना की कार्यवाही की समीक्षा की एसपी ने सीओ लालगंज महिला अनुसूचित जाति से जुड़े अपराध में सख्ती बरतने को कहा निरीक्षण के दौरान सीओ रामसूरत सोनकर ने एसपी को वांछित जानकारियां दी।
देर रात तक पुलिस अधीक्षक के लालगंज में बने होने को लेकर हड़कंप का माहौल दिखा।इसके पूर्व एसपी अचानक लालगंज अस्पताल गेट के पास ठहर गए एसपी यहां से लालगंज पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च करते हुए स्वयं चौक तक पैदल मार्च में शामिल देखें एसपी अचानक लालगंज साइकिल से होने को लेकर देर रात तक महकमे में हड़कंप का माहौल दिखा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ