Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिल्वरसिटी एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुई धागा रेस



 सुरेंद्र जयसवाल 

अजान  खीरी। सिल्वरसिटी एकेडमी कोटवारा में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन सुई धागा रेस, स्लो साइकिल रेस, लॉन्ग जंप, खो खो आदि खेलों के आयोजन हुए। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के मुख्य व्यापारी विजय सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनोद अवस्थी व विनय सिंह उपस्थित रहे। 


सिल्वरसिटी एकेडमी  मैं आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में दूसरे दिन सामान्य दौड़ में अभिनव यादव प्रथम, प्रीति यादव ने दूसरा व तनिश मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 


सुई धागा में रिया यादव ने पहला गरिमा सिंह ने दूसरा, माही गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सैंक रेस में सुनीत ने पहला आयुष यादव ने दूसरा रौनक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिल रेस में बजरंगी ने पहला, साहिल ने दूसरा गाजी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 


लॉन्ग जंप जूनियर वर्ग में  शिवम गुप्ता ने पहला शोएब गाजी ने दूसरा अवधेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप सीनियर वर्ग में रजनीश ने पहला अंकित ने दूसरा हरमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो सीनियर वर्ग में ग्रीनहाउस विजई रही। 


जज विभा राणा अमृतसर पंजाब ने खेलो का लाइव प्रसारण देखा। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से खिलाड़ियों की शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है तनाव दूर होता है खिलाड़ी स्वस्थ रहते हैं।


मुख्य अतिथि विजय सिंह चौहान ने भी अपने संबोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ हरमोहन खुराना ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर्वजीत वर्मा अजीत सिंह अश्वनी मिश्रा रघुवीर सिंह नीलम सोनी भारती प्रियंका मिश्रा मनिता बबीता सहित तमाम छात्र-छात्राए मौजूद रहे।





सिल्वरसिटी अकैडमी ऐकेडमी हरमोहन खुराना की बहू विभा राना  जुडिशल मजिस्ट्रेट अमृतसर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रतिवर्ष होने वाले खेलकूद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे आगे चलकर विद्यालय एवं देश प्रदेश का नाम रोशन करें ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है साथ ही बच्चों से कहना चाहूंगी कि खेलकूद के साथ ही पढ़ाई में रुचि लें जिससे उनका भविष्य सुधार सकें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे