रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के गुरुद्वारे में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गुरुवार देर रात्रि तक कार्यक्रम चलता रहा।
सिखों के दसवें गुरु खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंह सभा में धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाया गया।
गुरुद्वारे में सुबह से ही गुरुवाणी का पाठ, सत्संग आदि का कार्यक्रम चलता रहा। सायं बच्चियों ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए भजन आदि प्रस्तुत किये।
गुरुद्वारा कमेटी द्वारा कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार तथा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूर्व नपाप अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल, अमित सिंहानिया, अशोक सिंहानिया, अरुण वैश्य, दिनेश सिंह, सोनू पुरवार, अरविन्द गुप्ता, चंद्रशेखर गोस्वामी, रामकुमार मौर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ