Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्राथमिक शिक्षक संघ मंगरौरा चुनाव में बृजेश प्रताप सिंह अध्यक्ष और बलराम पाठक मंत्री हुए निर्वाचित



 वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंगरौरा ब्लॉक के चुनाव अन्तर्गत रोमांचक मुकाबले में  बृजेश प्रताप सिंह 6 मतों से अध्यक्ष और बलराम पाठक 98 मत अधिक पाकर मंत्री निर्वाचित हुए।


मॉडल प्राथमिक विद्यालय,मधुपुर विकासखंड मंगरौरा के प्रांगण में हुए निर्वाचन में बृजेश प्रताप सिंह 64, रमेश पाण्डेय 58, जावेद खान को 51 मत प्राप्त हुए! 


ब्लॉक मंत्री पद के निर्वाचन में बलराम पाठक 124,  गिरजा शंकर वर्मा 26 ,पवन कुमार सिंह को 19मत मिले! कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार  प्रजापति को 114 जयन लाल जायसवाल को 53 शिक्षकों का वोट मिला। अध्यक्ष पद में एक, मंत्री पद पर पांच और कोषाध्यक्ष पद पर सात वोट अवैध घोषित किए गए। 


निर्वाचन कमेटी में रामानंद मिश्र, अजीत कुमार, नवीन प्रताप सिंह और प्रभा शंकर पांडे शामिल रहे। मंगरौरा चुनाव में 201 मतदाताओं में 174 शिक्षकों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 


चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचन परिणाम की घोषणा होते ही साथी अध्यापकों से विजयी प्रत्याशियों को माला फूलो से भाव विभोर कर दिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष वृजेश प्रताप सिंह ने कहा कि मंगरौरा ब्लॉक के सभी 436 शिक्षकों का समर्थन प्राप्त हुआ है। 


इसलिए संघ का सदस्य सभी को बनाया जाएगा और निर्वाचन में भागीदारी करने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित है!इस मौके पर डा०विनोद त्रिपाठी, डा०अनिल त्रिपाठी, प्रभाकर सिंह सदर अध्यक्ष, निर्भय सिंह लक्ष्मणपुर अध्यक्ष, कमल कुमार यादव, राजेन्द्र पटेल, राहुल मिश्र, सुधीर मिश्र, अरुण सिंह, राजकिशोर मिश्र और कृष्ण कांत वर्मा आदि ने भागीदारी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे