रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोटेदार द्वारा कम गल्ला तोलने को लेकर कार्डधारक व कोटेदार के परिजनों में हुई मारपीट का मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया है।
सकरौरा ग्रामीण के मजरा बेलवा सम्मय टेपरा निवासिनी मन्नूदेवी ने डीएम व एसपी से मिलकर एक प्रार्थनापत्र दिया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनका पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को गल्ला लेने स्थानीय कोटेदार शकुन्तला सिंह के यहां गया था।
कोटेदार के परिजनों द्वारा प्रतियूनिट कम गल्ला तोलने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। मन्नूदेवी का आरोप है कि कोटेदार के परिजनों ने उनके पुत्र के नाजुक अंगो पर प्रहार किया साथ ही उसकी जेब से 2 सौ रूपये भी निकाल लिये।
किसी तरह भाग कर उनके पुत्र ने जान बचायी। कार्डधारक का आरोप है कि जब घटना की सूचना देने उनका पुत्र कोतवाली पहुंचा तो कोटेदार के परिजन पहले से वहां मौजूद थे। समाधान होने के बाद भी पुलिस वालों ने उन्हें वहां से भगा दिया।
बाद में पता चला कि उनके पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह पति देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित देवर राजन सिंह के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी लिखा दिया गया। यही नहीं पुलिस ने घर का सामान आदि को भी क्षति पहुंचाई। मन्नूदेवी ने बताया कि इन सब बातों से कुपित होकर वह जिले के डीएम व एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोटेदार व पुलिस से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की भी बात प्रार्थना पत्र में लिखा है। इस बाबत सीओ विनय कुमार सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी जाँचकर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ