रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू महाविद्यालय मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने व संचालन प्राध्यापक मार्शल स्टालिन ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करकें गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्राचार्य ने किसानों की बीज , उर्वरक, खाद सम्बन्धी अन्य समस्याओं व भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश से डाला,
इसी क्रम मे बीएड विभाग से ओपी सिंह व अन्य स्टॉफ ने किसान दिवस के महत्व को समझाया और कहा कि विषम परिस्थित मे भी सबको किसानों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि किसान ही हम सबके अन्नदाता हैं।
इस अवसर पर डॉ.संजय सिंह, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, श्रीमती ममता मिश्रा, विजय यादव, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, शिव कुमार मौर्य, अमरेश कुमार, बृजेश सिंह व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
एनसीसी, एनएसएस के छात्रों ने भी अपने विचार रखे। आदित्य श्रीवास्तव, सिद्धार्थ, निवेदिता सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ