सुनील उपाध्याय
बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत माधवपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन होने के बावजूद ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से उच्चाधिकारियोें को गुमराह कर नियम विरूद्ध ढंग से नये पंचायत भवन की स्वीकृति एवं धन आवंटन का मामला सामने आया है।
माधवपुर ग्राम पंचायत के अमरौना निवासी रामदीन ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी समेत सम्बंधित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत माधवपुर की ग्राम प्रधान राजपती देवी और सचिव पूनम श्रीवास्तव द्वारा माधवपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन होने के बावजूद नये पंचायत भवन की स्वीकृति एवं धन आवंटन का षड़यंत्र किया गया।
जबकि निर्माणाधीन पंचायत भवन पर पौधरोपण कराकर भुगतान भी लिया गया है। मांग किया गया है कि नये पंचायत भवन की स्वीकृति और धन आवंटन निरस्त कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ