रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सांसद खेल स्पर्धा में खेलेगा इंडिया-बढ़ेगा इंडिया अभियान के अन्तर्गत सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज खेल परिसर में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दिन खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण किया गया।
कबड्डी व मैच फाइनल का अंतिम दिन और कार्यक्रम के समापन का भव्य आयोजन किया गया।
जिसकी अगुवाई महाविद्यालय् के प्राचार्य डा.आरबी सिंह ने किया। खेल प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह व आशीष सिंह ने विजयी टीमों को आगे के लिए चयनित् किया। विजयी टीमों को ट्रॉफी, टीशर्ट, मेंडल से पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ.दीपक श्रीवास्तव व प्राचार्य ने रस्सा कसी कराकर एनसीसी के कैडेटों को भी सम्मानित किया।
प्राचार्य ने सम्बोधन में एकता और अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। जीवन् मे सफल होने के लिए अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने सांसद की विचारधारा को बल देते हुए नशा मुक्ति समाज को विकसित करने पर जोर् दिया। स्वस्थ् रहकर ही जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
सरयू डिग्री कॉलेज व्यस्थापक अशोक सिंह ने अगले वर्ष सांसद खेल स्पर्धा व अन्य महाविद्यालय के कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कालेज स्टॉफ ने महाविद्यालय के प्राचार्य को भव्य व सफल कार्यक्रम आयोजन,कुशल प्रबंधन के लिए प्रसन्नता जताई।
वरिष्ठ प्राध्यापक मार्शल स्टालिन, डॉ.संजय सिंह, ओपी सिंह, जेएन तिवारी, त्रिपुरारी दुबे,अमित सिंह, उमेश पाठक , स्वामी नाथ चौधरी, पवन कुमार मिश्र, प्रवेश कुमार, अजय कुमार सिंह, ममता मिश्रा व अन्तिमा सिंह, खेल् प्रभारी आशीष सिंह,अमरेश मौर्या, प्रवेश कुमार, विजय यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ