रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर भाजपाइयों द्वारा नगर के एक किड्स कॉन्वेंट स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सनराइज किड्स कॉन्वेंट स्कूल में भारत रत्न भारत पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित गोष्ठी अध्यक्षता बृजेश शर्मा ने की वहीं संचालन चंद्र प्रकाश शुक्ल ने किया।
अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। ईस दौरान बृजेश शर्मा, लक्ष्मीचंद्र खेतान, रामजी लाल मोदनवाल, अमित सिंघानियां, अन्नू बाबा, मोहित पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा, कौतुक गुप्ता आदि वक्ताओं ने अटल जी के जीवन वृत पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा देश हित में दिए गए योगदान को याद किया।
इस मौके पर अशोक सिंह, नीरज वैश्य, अर्चित पाण्डेय, अनिल गुप्ता, बृजेश जायसवाल, राहुल सिंह, भूपेंद्र सिंह सलूजा, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नगर के आदि शक्ति माता भवानी मंदिर चौक घंटाघर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती केक काटकर मनाई गई।
रविवार की देर शाम चौक घंटाघर मंदिर पर आरती के पश्चात भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
तत्पश्चात समाजसेवी सरदार जोगिंदर सिंह जानी के नेतृत्व में पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने केक काटकर समारोह पूर्वक अटल जी की जयंती मनाई।
इस अवसर पर चंद्र शेखर गोस्वामी, राम कुमार मौर्य, संजीव मोदनवाल, पवन मोदनवाल, गोमती प्रसाद पटवा,भोले सिंह, सचिन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ