सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत सुप्रसिद्ध शिव मंदिर स्वर्ग आश्रम कौडीकोल में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
यजमान के रूप में परसराम सिंह द्वारा सपरिवार श्रीमद्भागवत कथा श्रवण किया जा रहा है।
कप्तानगंज क्षेत्र में प्रसिद्ध शिव मंदिर पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम 5 दिसंबर दिन सोमवार से शुरू हुआ एवं समापन व पूर्णाहुति 12 दिसंबर दिन सोमवार को होना है।
कथा व्यास के रूप में अयोध्या धाम से पधारे आचार्य हरेंद्र त्रिपाठी जी महाराज द्वारा कथा सुनाई जा रही है।
कथा के छठे दिन आचार्य ने जीवन में तीन चीजों को धारण करने के लिए कथा सुनाई।
आचार्य ने कहा कि प्रत्येक दशा में भगवान की कृपा का दर्शन करना, प्रारब्ध को अच्छी तरह से भोगना क्योंकि प्रारंभ ही किए गए कर्मों का फल होता है,
हम जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल मिलता है और जिस तरह का कर्म करेंगे उसी तरह से भविष्य में उसका फल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा भगवान को प्रतिदिन प्रणाम करना जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए हितकर है।
भागवत शब्द इतना गूढ़ और रहस्यमयी शब्द है कि इसके उच्चारण मात्र से भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का स्मरण हो जाता है।
संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में वाद्य यंत्रों पर सहयोग देने वाले रितेश, प्रदीप, राजीव सहित अन्य संगीतकारों ने माखन चोरी की लीला, कालिया मर्दन एवं गोवर्धन कथा सहित अन्य वर्णनो को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
मंदिर के पुजारी बजरंगी पांडे सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर आरती में सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ