रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को थाना दिवस समाधान के दौरान कोतवाली करनैलगंज में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जन समस्याओं को सुना और कड़ाई से समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार करनैलगंज ने संयुक्त रूप से कोतवाली क्षेत्र के तमाम समस्याओं को सुनते हुए लोगों को उसका सही समाधान कराने का आश्वासन भी दिया।
थाना समाधान दिवस के दौरान कोतवाली करनैलगंज में कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें पुलिस विभाग से संबंधित एक शिकायत का निस्तारण तत्काल प्रभाव से मौके पर किया गया।
अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, आबादी की भूमि, अवैध कब्जे से संबंधित रही है। जिस पर तहसीलदार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर 1 सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ